गाजीपुर, अगस्त 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त आरसी पाण्डेय के निर्देश पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए खाद्य विभाग की ओर से बुधवार को अभियान चलाया गया। इसमें कुल नौ नमूना संग्रहित करते हुए जांच के लिए भेजा गया। इसमें अमारी गेट दुल्लहपुर, जखनियां, रामसरेख यादव के प्रतिष्ठान जय मॉ दुर्गे स्वीट्स हाउस एण्ड कोल्ड ड्रिंक सेन्टर से डोडा बर्फी का एक नमूना, जयसिंह यादव के प्रतिष्ठान मेसर्स-जय हिन्द स्वीट्स एण्ड बेकर्स से छेना मिठाई का एक नमूना, कन्हैया के प्रतिष्ठान मेसर्स-कन्हैया स्वीट हाउस से छेना मिठाई का एक नमूना, अमन प्रताप सिंह के प्रतिष्ठान मेसर्स-अमन स्वीट हाउस से खोवा का एक नमूना, संतोष गुप्ता के प्रतिष्ठान से पेडा का एक नमूना, मेदनीपुर करण्डा गाजीपुर स्थित शकुन्तला गुप्ता के प्रतिष्ठान से काला जामुन ...