गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर तहसील सदर और सैदपुर के सात दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी के नेतृत्व में तहसील मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद और जखनियां क्षेत्र में छापेमारी की गयी। जिसमें संदिग्ध मिलने पर 15 नमूना लिया गया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सोमनाथ खाद भंडार ढोटारी द्वारा उर्वरक प्राधिकार पत्र उर्वरक स्टॉक और वितरण रजिस्टर दिखाई न जाने पर इनको चेतावनी जारी किया गया है। तहसील जमानियां और सेवराई में अपर जिला कृषि अधिकारी तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ के नेतृत्व में छापेमारी करके 6 सैंपल लिए गए। इस तरह जनपद में 24 दुकानों पर छापेमारी करके 15 सैंपल लिए गए। उन्होने बताया कि दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि पॉस मशीन से ही उर्वरकों का विक्रय करें। किसी भी प्रकार की टेंगिग नहीं होनी चा...