गाजीपुर, जून 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करने के लिए शुक्रवार को खाद्य विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। इसमें कुल छह नमूना संग्रहित करते हुए जांच के लिए भेज दिया गया। टीम की ओर से मरदह बाजार, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स अमित किराना स्टोर से रोस्टेड सेवई का एक नमूना, मखदूमपुर बजार, सैदपुर स्थित आशीष यादव के प्रतिष्ठान से खोवा का एक नमूना, मखदूमपुर बजार, सैदपुर स्थित वकील यादव के प्रतिष्ठान से खोवा का एक नमूना, प्रतिष्ठान मेसर्स-प्रभुनाथ किराना स्टोर से सोया रिफाइण्ड आयल (अरोहुल सोया हेल्थ ) का एक नमूना, बाराचर, स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स- शिवम मिष्ठान भण्डार से छेना मिठाई का एक नमूना, भदौरा बाजार, जमानिया गाजीपुर स्थित प...