अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। रामपुर जिले के पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्थानीय पशुपालन विभाग भी सतर्क हो गया है। हर माह होने वाली जांचों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। साथ ही पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की बीमारियों पर नजर रखने के लिए फार्म हाउस स्वामियों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले से अब तक 100 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पशुपालन विभाग को सभी सैंपलों की रिपोर्ट मिल गई है, किसी भी सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बतौर एहतियात जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि रामपुर में दो पॉल्ट्री फार्म हाउस पर मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मंडलभर में सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प...