बलरामपुर, जनवरी 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। देवीपाटन मंडल के दो जिलों गोंडा व बहराइच के अस्पतालों के दवा स्टोर में उपलब्ध दवाएं मानक के विपरीत मिलने पर महकमा सतर्क हो गया है। बुधवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने संयुक्त जिला चिकित्सालय के दवा स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां उपलब्ध दवाओं की पड़ताल की। औषधि निरीक्षक ने पांच महत्वपूर्ण दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। जांच में नमूने फेल होने पर दवाओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। देवीपाटन मंडल के गोंडा व बहराइच जिले में ड्रग वेयर हाउस की ओर से उपलब्ध कराई गई दवाएं गुणवत्ता विहीन पाई गई हैं। इसमें खासकर महिलाओं का पीरियड अनियमित हाने के बाद दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बलरामपुर के जिला अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जांच करने के लिए बु...