मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सकरा सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस घटना के एक सप्ताह बाद भी बिसरा जांच के लिए नहीं ले गई है। बिसरा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में ही पड़ा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है। रिपोर्ट में फंदे से लटकने के कारण चारों की मौत होना बताया गया है। एफएमटी के डॉक्टर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौप दी गई है। अन्य जांच रिपोर्ट अभी पैथोलॉजी से नहीं आई है। पुलिस के आग्रह पर शव से बिसरा निकाला गया था। पुलिस बिसरा जांच के लिए अभी तक नहीं ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...