गाजीपुर, जून 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त (खाद्य) आरसी पाण्डेय के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य पदार्थों का जांच के लिए नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य पदार्थ एडिबिल ऑयल, वनस्पति, फैट स्प्रेड एवं बेकरी शार्टनिंग पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीम ने आठ नमूना संग्रहित करते हुए जांच के लिए भेजा गया। टीम धरम्मरपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स- पाल प्रोविजन स्टोर से रिफाइण्ड सोयाबीन आयल का एक नमूना, प्रतिष्ठान मेसर्स-सुजीत किराना एवं जनरल स्टोर से वनस्पति का 01 नमूना, चक काफिया, कबीरपुर, बहरियाबाद से संतोष कुमार मद्धेशिया के प्रतिष्ठान से वनस्पति (मयूर ब्राण्ड) का एक नमूना लिया गया। इसके बाद बहरियाबाद स्थित राजेश गुप्ता के प्रतिष्ठान से रिफाइण्ड सोयाबीन आयल (इमामी...