मऊ, दिसम्बर 14 -- चिरैयाकोट। रानीपुर सीएचसी पर शनिवार को केन्द्र अधीक्षक डा.अशोक कुमार चौहान के नेतृत्व में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत कुल 22 महिलाओं का सकुशल नसबंदी किया गया। इस दौरान केन्द्र अधिक्षक ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और संक्रमण से बचने की सलाह दिया। इस अवसर पर डा. इरशाद अहमद, डा. धीरेन्द्र प्रताप यादव, फार्मासिस्ट फूलबदन यादव, बीसीपीएम हुमैरा खातून, स्टाफ नर्स जूगन सिंह, सुनीता, प्रियंका आदि अनेकों स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...