गाजीपुर, जून 22 -- जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। फरियादियों ने 58 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने कहा कि शिकायतों को जांच करने के बाद निस्तारण करें। इनमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। भूमि संबंधी विवादों में पूरी तरह सक्रियता बढ़ती जाए। विवादित शिकायत होने पर पुलिस प्रशासनिक संयुक्त टीम मौके पर जांच करें। बिजली विभाग से संबंधित शिकायतों को कैंप लगवाकर समस्या सुनकर उनका निस्तारण करें। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण, पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...