पलामू, मई 4 -- पंडवा। पलामू जिले पड़वा में शनिवार की शाम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छह दुधारू पशु लदा एक 407 ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता हिमांशु कुमार पांडेय और विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष गोविन्दा पासवान ने बताया कि चोरी छिपे गोवंशीय पशुओं को लादकर ले जाने की सूचना मिली थी। वाहन का पीछा कर पड़वा मोड़ के समीप उसे कब्जे में लिया गया। हिमांशु पांडेय ने बताया कि गोवंशीय पशुओं की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। हालांकि पशुओं के साथ जब्त वाहन की जांच के बाद पशु सहित वाहन को छोड़ दिया गया है। प्रभारी थाना प्रभारी विक्की कुमार ने बताया कि पशुपालक, काराकाट मेला से मवेशी खरीदकर जमशेदपुर के भुईयांडीह खटाल में ले जा रहे थे। सभी दुधारू गाय थे जिनके साथ बच्चा भी था। जांच के बाद सभी को छोड़ दिया गया है।

हिं...