साहिबगंज, अप्रैल 24 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बाजार मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह मवेशी लदा पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में तीन दुधारू गाय एवं तीन बछड़ा थे। पुलिस आने से पहले ही चालक समेत अन्य लोग पिकअप वैन व मवेशी को छोड़कर भाग निकले। इधर मिर्जाचौकी पुलिस ने जांच के बाद पिकप वैन सहित मवेशी को छोड़ दिया है। मजदूर की मोबाइल चोरी मंडरो।बिहार के बाखरपुर थाना क्षेत्र के बाखरपुर ग्राम के ही रहने वाले बिर्मल रजक ने मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर मोबाइल गुम हो जाने का सनाह दर्ज करवाया है । वह एक घर में मजदूरी कर रहा था। इस बीच उसका मोबाइल किसी ने चोरी कर ली। हालांकि मोबाइल चोरी करते हुए व्यक्ति की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गया है । मिर्जाचौकी पुलिस आवेदन लेकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...