गढ़वा, मई 18 -- मझिआंव। प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में मनरेगा योजना के काम में मजदूरों के बजाए मशीने के काम करने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी की ओर से जांच कराई गई। मामले में जांच के बाद भी अबतक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई। मामले में लिखित शिकायत युवा समाजसेवी आनंद कुमार दुबे ने डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों से की थी। शिकायत के आलोक में डीसी के निर्देशानुसार कमेटी गठित कर जांच की गई। जांच में शिकायत की पुष्टि भी हुई थी। उसके बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं हुई। बीपीओ अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें भी मशीन से सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा का काम मशीन से कराए जाने की शिकायत मिली थी। मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...