लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- कस्बे की सिंगाही रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सरकारी दवाएं मिलने से की जांच को बुधवार को एसीएमओ पहुंचे। उन्होंने क्लीनिक को सील कर दिश। बताया जा रहा है कि यह निजी अस्पताल एक ऐसे डॉक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो निघासन सीएचसी में संविदा पर नियुक्त हैं। मामला सामने आने के बाद बुधवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. रवि मोहन गुप्ता जांच के लिए निघासन सीएचसी पहुंचे। उन्होंने संबंधित डॉक्टर और फार्मासिस्ट से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एडिशनल सीएमओ जांच के लिए सीएचसी आए थे। जिस निजी अस्पताल से जुड़ा मामला था, उसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...