उन्नाव, नवम्बर 29 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिग (किशोरी) की शादी जांच के बाद रुकवा दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम छह बजे बाल कल्याण समिति की महिला सुपरवाइजर सलमा बानो और मोहान चौकी प्रभारी महिला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। इसके बाद यह कार्रवाई हुई। जांच में पता चला कि 15 वर्षीय किशोरी की शादी एक दिसंबर को दिल्ली के युवक से होनी थी। किशोरी के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना बाल कल्याण विभाग को दी। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर सलमा बानो मोहान चौकी प्रभारी अनिल साहू और महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचीं और होने वाला नाबालिग विवाह को रुकवा दिया। कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि बाल कल्याण विभाग की महिला आई थी, किशोरी और उसके परिजनों को सा...