वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दवा विक्रेता समिति के पदाधिकारियों ने मांग की है कि कोडिन युक्त कफ सिरप की कार्रवाई में निर्दोष कारोबारियों को परेशान न किया जाए। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे आरोपियों पर कार्रवाई के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जांच की आड़ में अन्य व्यापारियों को भयभीत करना उचित नहीं है। समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) आयुक्त डॉ. रोशन जैकब से मिलकर अपनी बात रखेगा। समिति के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि पिछले एक महीने से लगातार जांच और छापेमारी के कारण व्यापारियों में खौफ का माहौल है। उन्होंने कहा कि हम नशे के खिलाफ हैं, लेकिन उत्पीड़न बंद होना चाहिए। उन्होंने एफएसडीए के उस आदेश पर भी सवाल उठाया, जिसमें पुलिस को जांच के नाम पर व्यापक हस्तक्षेप का अधिकार दिया गया है।अ...