औरंगाबाद, जून 24 -- औरंगाबाद शहर के पुरानी जीटी रोड पर डीएम आवास के पास मंगलवार को परिवहन विभाग ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 81 वाहनों से 2.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया और बिना रजिस्ट्रेशन की दो बाइकों को जब्त किया गया। एडीटीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और अन्य कागजातों की जांच की गई। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर भी जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि बाइक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का प्रमुख कारण हेलमेट न पहनना है। हेलमेट सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, इसलिए इसे अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि नाबालिग बच्चों को वाहन की चाबी न दें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...