मुंगेर, जनवरी 31 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर गंगा नदी पर बने श्रीकृष्ण सेतु के दो दिनों तक चलने वाले लोड जांच का काम शुक्रवार से शुरू हुआ। इस जांच के दौरान सेतु की मजबूती परखी जा रही है। एनएचएआई की ओर से गुरुवार को पहले दिन 11 बजे से 1 बजे तक एवं 3 बजे से 4.30 बजे तक ब्लॉक लिया गया। इससे वाहनों का परिचालन बंद रहने से यात्री परेशान रहे। स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर(सीएसआईआर), चेन्नई के इंजीनियरों श्री निवासन, एम स्वामी, सप्तऋषि की देखरेख में 18 सदस्यीय टीम सेतु की मजबूती परखने का काम कर रहे हैं। 9 ट्रकों पर करीब 380 टन गिट्टी भरकर स्पैन के उपर पुल पर खड़ा कर लोड टेस्टिंग शुरू किया गया। आधुनिक तकनीक से किया जा रहा लोड जांच: इंजीनियरों ने बताया कि लोड जांच का काम आधुनिक सेंसर तकनीक से किया जा रहा है। यह जांच पूरी तरह कंप्प्यूटराइज ...