किशनगंज, अक्टूबर 18 -- किशनगंज। संवाददाता एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने गुरुवार की शाम अररिया जिले की सीमा के समीप से 22.27 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सहरसा जिले का रहने वाला है। आदर्श आचार संहिता को लेकर कोचाधामन थाना की पुलिस अररिया जिले की सीमा के पास चरघरिया के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी बहादुरगंज की ओर से आ रही बस में भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक बस से गांजा बरामद किया गया। काले रंग के टेप लगे दो अलग-अलग पैकेट में मादक पदार्थ बरामद किया गया। कार्रवाई एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई। पुलिस की टीम पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है की गां...