लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- पसगवां ब्लाक क्षेत्र की जमुका ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद हुई जांच को जिला स्तरीय जांच कमेटी पहुंची। अधिकारियों को कई खामियां मिली हैं। शपथ पत्र के साथ शिकायत कर्ता ने पंचायती राज समिति से की गई शिकायत में तमाम आरोप लगाए थे। जांच के दौरान बीते वित्तीय वर्षो में गांव के तीन अपात्रों विजेंद्र ,शिवेंद्र एवम बरातीलाल को मानक के विपरीत आवास दिए जाने की जानकारी सामने आई है। साथ ही गांव के स्कूल की बाउंड्री वॉल में मानक विहीन निर्माणकार्य सहित स्ट्रीट लाइट के बिलों में भी गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि हुई है। डीडीओ के नेतृत्व वाली जांच टीम में जलनिगम के अवर अभियंता अभय यादव ,सहायक अभियंता संतोष वर्मा सहित बीडीओ पसगंवा मोहित कौशिक, तत्कालीन एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे थे।...