रामपुर, नवम्बर 22 -- आईजीआरएस की जांच को पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपियों ने पीड़ित से गाली गलौज की। पुलिस के समझाने के बावजूद भी आरोपी उग्र व्यवहार करने लगे। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के शहजाद नगर गांव का है। शनिवार को थाना पुलिस एक आईजीआरएस की जांच के लिए गांव गई थी। पुलिस ने पीड़ित और आरोपी को बुला लिया। जांच के दौरान आरोपी पीड़ित पर भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित से पुलिस के सामने मारपीट भी की। पुलिस ने दो आरोपी सतबीर सिंह और भूरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों को पड़कर थाने ले आई और कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...