बदायूं, नवम्बर 9 -- लंबे समय से शहर की बदहाल सड़कों पर बार-बार शिकायतें हो रही हैं। जिसके बाद जैसे-तैसे सड़कों का निर्माण व पैचिंग कार्य किया गया लेकिन चंद दिनों के अंदर ही शहर की सड़कों की पैचिंग व निर्माण उखड़ने लगा है। जिसकी वजह से लोग अब शिकायत करने लगे हैं और घटिया सामग्री से निर्माण होने का करार देने लगे हैं। कई जगह तो घटिया सामग्री से किये गये निर्माण को छिपाने के लिए ठेकेदारों ने बोरी-फट्टा आदि लगाकर छिपाने का कार्य किया है। फिलहाल इस भ्रष्टाचार के मामले में ईओ सख्त हो गए हैं ठेकेदारों को नोटिस दे दिये हैं। वहीं पिछले दिनों पैचिंग व निर्माण की गई सड़कों के मामले में जांच बिठा दी है। नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने सड़कों के निर्माण में किये गये भ्रष्टाचार के मामले में जांच बिठा दी है। ईओ ने पिछले दो महीने में निर्माण की ग...