बेगुसराय, जुलाई 26 -- बरौनी। बरौनी नगर परिषद वार्ड 24 के पार्षद व जनसुराज पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य कुमार गौतम ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के निकट साइनिंग बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाया। इसकी जांच की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ धरना में बैठे। कुमार गौतम ने कहा कि नगर में लगाए गए साइनिंग बोर्ड में लाखों का घोटाला किया गया है। अगर अगले एक हप्ते में इसकी जांच नहीं होती है तो वे इस घोटाले के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में कार्यपालक अधिकारी रणवीर कुमार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...