गढ़वा, जुलाई 31 -- मझिआंव। अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर और रसोइया के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं हुई है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी। मालूम हो कि उक्त लोगों ने सरकारी वाहन लेकर बिना किसी अनुमति के वाहनों की जांच की थी। कई वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवाहर किया गया था। मामले में 72 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठने लगे हैं। उपायुक्त के आश्वासन के बाद लोग कार्रवाई की उम्मीद लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...