सीवान, जनवरी 30 -- सीवान। हरेराम कॉलेज मैरवा के प्राचार्य डॉ. रामानंद राम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बैनर पर लगी तस्वीर पर जनबूझकर 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करने का मामला प्रकाश में आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सीवान इकाई ने इसकी घोर निंदा करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। विद्यार्थी परिषद की बैठक में जिला संयोजक वेद प्रकाश चौहान ने जेपीयू के कुलपति को ईमेल, व्हाट्सएप व पत्र के माध्यम से पूरे मामले से अवगत कराया। साथ ही समिति बनाकर जांच कर दोषियों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं होने पर अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी जेपीयू के कुलपति की होगी। बैठक में प्रदेश सह मंत्री मनोज गुप्ता, पवन गुप्ता, नगर के सह मंत्री गोलू दुबे, छात्रा प्रमुख बबली दीक्षित, प्रदेश कार्य...