पीलीभीत, सितम्बर 16 -- दियोरिया कला। ग्राम पंचायत किशनपुर में रामप्रताप पुत्र खमानी की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ने अधिकारियों के साथ कार्य का स्थलीय सत्यापन किया। इसमें फर्जीवाडे की पुष्टि हुई। जिला मनरेगा लोकपाल गेंदनलाल वर्मा ने बताया कि शिकायत कर्ता रामप्रताप पुत्र खमानी लाल की शिकायत के आधार पर दोनों तालाबों पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें धन दुरुपयोग का मामला पाया गया। दोनों पर पीआईवी बोर्ड नहीं पाया गया। जो कि वित्तीय अनियमितता का मामला है। बैठक में एपीओ ग्राम वासी, तकनीकी सहायक, मनरेगा मेठ, रोजगार सेवक आदि लोग मौजूद रहे। मनरेगा लोकपाल ने बताया कि रोजगार सेवक से मूल पत्रावली मांगी गई है। पर समय पर मूल पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई। मूल पत्रावली मिलने के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी। टीम के जा...