महाराजगंज, जनवरी 10 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल नौतनवा के संचालन के मालिकाना हक के स्थानांतरण को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम नवीन प्रसाद और खण्ड शिक्षा अधिकारी जांच करने स्कूल पहुंचे। हालांकि दूसरे पक्ष की मौजूदगी नहीं होने की वजह से अधिकारियों ने नोटिस भेज कर सोमवार को मामले के समाधान की बात कही। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति संस्था के अध्यक्ष रामकुमार थापा स्कूल संचालक के स्थानांतरण की मांग को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे। बीते गुरुवार को बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं गोरखा समाज के महिला व पुरुष तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाज के ल...