फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- नवाबगंज। व्यापारी नन्हेलाल गुप्ता की मौत को लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सर्वेश यादव सीएचसी में जांच करने के लिए पहुंचे। उन्हें अभिलेख नही मिले। इस पर उन्होने अभिलेख तलब कर लिए हैं। जाचं पड़ताल से साफ हुआ है कि जिस समय परिवार के लोग व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी पर लेकर गये थे उस समय अस्पताल में वार्ड व्वाय मौजूद था। उसने फोन कर फार्मासिस्ट को बुलाया था। इसके बाद फार्मासिस्ट ने व्यापारी का प्रथम इलाज किया। हालत गँभीर थी। ऐसे में डॉक्टर को जानकारी दी गयी थी। वह अस्पताल में नही थे। डॉक्टर अस्पताल में देर से पहुंचे थे जबकि अस्पताल में एमओआईसी छुट्टी पर थे। उनके बारे में पता चला कि उन्होने सीएमओ को जानकारी दी थी। जबकि उनकी छुट्टी स्वीकृत नही थी। काफी देर तक एसीएमओ ने जांच की । अब अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अप...