जामताड़ा, जुलाई 13 -- जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कुंडहित, प्रतिनिधि। समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर को लेकर विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। इन बच्चों की जांच भी कराई जाएगी और आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे। इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों से योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजो के साथ कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है। हालांकि विभाग द्वारा दिव्यांग छात्रों को चिन्हित कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। शिविर के दौरान 03 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच विशेष...