बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन अधिक संख्या में निरस्त पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि किन कारणों और किस स्तर से आवेदनों को निरस्त किया गया है, विवरण सहित उनकी सूची उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उसकी जांच की जा सके। जल निगम की टंकियां की जांच के लिए जिन अधिकारियों को नामित किया गया था उनके द्वारा अभी तक जांच आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि यदि 3 दिन के भीतर संबंधित जांच अधिकारियों द्वारा जांच आख्या उपलब्ध नहीं किया कराई जाती तो उनका वेतन आहरित न किया जाए। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में सी०एम० डैशबोर्ड से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि...