लोहरदगा, दिसम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा को लेकर गुरूवार को लोहरदगा समाहरणालय चौक के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन अधिकारी जया शंखी मुर्मू के नेतृत्व में चले अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों को चेतावनी देते हुए उनपर कार्रवाई की गई। डीटीओ ने कहा कि लोहरदगा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। जांच के दौरान 21 वाहनों पर कुल Rs.35 हजार रूपए का चालान किया गया। अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा की टीम भी मौजूद रही। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, तथा चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधें। अभियान में सड़क सुरक्षा टीम के कृष्ण कुमार गुप्ता, ट्रैफिक इंचार्ज एवं उनकी ट...