औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- विधानसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान में तेजी लाई गई है। जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को जांच अभियान चलाया गया। मुफस्सिल थाना, नगर थाना, जम्होर थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में गाड़ियों की डिक्की को खुलवा कर देखा गया। नगदी राशि, शराब तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है। औरंगाबाद के महाराणा प्रताप चौक के समीप भी जांच की गई। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव को लेकर जांच अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...