जहानाबाद, जून 17 -- अरवल, निज प्रतिनिधि व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत ने जांच अधिकारी पर समन के बावजूद गवाही नहीं देने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि शहर तेलपा थाना कांड संख्या 54/24 के अनुसंधान अधिकारी शशि चंद्र झा के विरुद्ध न्यायालय द्वारा सम्मन, जमानतीय वारंट जारी किया गया था तथा अभियोजन पदाधिकारी के द्वारा भी सम्मन का नोटिस निर्गत किया गया था। इसके बावजूद भी शशि चंद्र झा न्यायालय में गवाही देने नहीं आ सके, जिसके कारण न्यायालय ने उनके विरुद्ध गैर जमातीय वारंट निर्गत करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...