बगहा, अगस्त 19 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों से मशीन उपलब्ध कराने के नाम पर करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने संज्ञान ले लिया है। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रोहित राज को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों पर भी एफआईआर करने और इसकी जानकारी पटना उद्योग केंद्र को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर दिया है। बता दे की इस आशय से जुड़ी खबर सोमवार दिनांक 18 अगस्त को हिंदुस्तान अखबार के बेतिया संस्करण में "लाभुकों को मशीन उपलब्ध कराने के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा" शीर्षक से प्रकाशित की गई थी। खबर प्रशासन के महज 5 घंटे के अंदर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के द्वारा मामले म...