छपरा, अगस्त 17 -- गोविंदा ने मटकी फोड़ी, छाया उल्लास व बरसी फुहार शहर के नगरपालिका चौक पर मटका फोड़ उत्सव का विशाल आयोजन छपरा, नगर प्रतिनिधि। का करे यशोदा मैय्या हां, बड़ा नटखट है रे...श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,गोविंदा आला रे आला ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला,इक पगली राह निहारे तेरी श्याम से जैसे पारंपरिक गीत की धुन के बीच रविवार को शहर के नगरपालिका चौक पर श्री कृष्णाष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह के तत्वावधान में मटका फोड़ उत्सव का विशाल आयोजन किया गया। साथ ही एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल गोपाल बने नन्हे मुन्हें बच्चे व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक राजेश मिश्रा ने किया। मंगलाचरण और वेद मंत्रों के साथ विभिन्न वर्ग से जुड़े लोगों की उपस्थिति...