लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- गोला गोकर्णनाथ। क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर में ज़मीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर निवासी विनोद पुत्र प्रहलाद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 20 अप्रैल को सुबह लगभग 10 बजे खेत के पुराने विवाद को लेकर उसके ही भाई कौशल, मां गुड्डी देवी और पत्नी उर्मिला देवी ने एक राय होकर उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा। हमले में विनोद को सिर पर चोटें आई हैं। विनोद का कहना है कि इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...