लखनऊ, जनवरी 9 -- नगराम संवाददाता। ईश्वरी खेड़ा गांव में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव में आए भतीजे को भी पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 के माध्यम से पहुंची नगराम पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी नगराम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक भोरा खुर्द मजरा ईश्वरी खेड़ा गांव में आबादी की खाली जमीन पर मिश्रीलाल के बेटे शान बहादुर, राहुल और देशराज का कब्जा था, जहां बांस की बैरिकेडिंग लगा रखी थी। शुक्रवार दोपहर गांव के महादेव, अरुण कुमार और उनके परिजनों ने बैरिकेडिंग उखाड़कर फेंक दी। शान बहादुर बाइक से पड़ोसी गांव अचली खेड़ा स...