छपरा, जुलाई 16 -- गड़खा, एक संवाददाता। मानपुर गड़खा मेन रोड पर भुईगांव देवी स्थान के पास अज्ञात वाहन के धक्के से ज़ख्मी युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृतक 18 सोहित कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव निवासी अमीर राय का पुत्र था। सोहित घरेलू खाने पीने का सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह उक्त स्थान के पास पहुंचा एक वाहन ने उसे धक्का मार दिया। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने देखा कि वह गंभीर स्थिति में सड़क पर लहूलुहान गिरा पड़ा है। परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। माँ चंदा देवी दहाड़ मारकर तो रही थी। पिता अमीर राय और भाई रोहित राय के आँसू भी रु...