लखनऊ, फरवरी 23 -- दिल्ली के सुंदर नर्सरी में 28 फरवरी को शुरू होने वाले जहान-ए-खुसरो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इसकी जानकारी कैसरबाग स्थित कोटवारा हाउस में रविवार को प्रेसवार्ता में फिल्म निर्माता व जहान-ए-खुसरो के संस्थापक मुजफ्फर अली ने दी। उन्होंने बताया कि सूफी संगीत समारोह की रजत जयंती दो मार्च तक चलेगा। इसमें लखनऊ के भी कई कलाकर प्रस्तुति देंगे। मंजरी चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी दो प्रस्तुति होनी है। इस मौके पर मीरा अली, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल, एमए खान समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...