जहानाबाद, जुलाई 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के एक निजी मैरिज हॉल मे जहानाबाद बुद्धिजीवी मंच की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के संजय राय ने की। इस कार्यक्रम में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण और जहानाबाद के विधायक सुदय यादव के कार्यों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि 7 साल से जहानाबाद के राजद विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है। गहन पुनरीक्षण के नाम पर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश हो रही है परंतु हमारे विधायक को इससे कोई मतलब नहीं है। नेताओं ने बताया कि जहानाबाद में सिर्फ पांच लोगों का विधायक विकास कर रहे हैं। आम जनता कार्यालय का चक्कर लगा रहा परंतु उनका काम नहीं होता। नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल नेतृत्व से सुदय यादव को चुनाव में टिकट नहीं देने और स्थानीय कार्यकर्ता को चुना...