पीलीभीत, जून 23 -- जहानाबाद। जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला में भेजे जाने का निर्देश तो दिया गया पर अधीनस्थ इसकों लेकर गंभीर नहीं है। परिणाम स्वरूप नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं की संख्या फिर बढ़ गई है। आवारा पशु अब जंगल से निकाल कर बस्ती में घूम रहे हैं। बस्ती में घूमने वाले आवारा पशुओं से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गलियों में घूमने वाले इन आवारा पशुओं से छोटे-छोटे बच्चों को भी खतरा बन जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...