जहानाबाद, मई 9 -- अभाविप के जिला इकाई की समीक्षा बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता अभाविप की जहानाबाद जिला इकाई की समीक्षा एवं योजना बैठक गुरुवार को परिसदन के सभागार में हुई। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, रचनात्मक विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार राय एवं प्रान्त सह मंत्री शिव नारायण की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन के आगामी कार्यों की दिशा तय की इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। उन्होंने संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता से आग्रह किया कि वे छात्र हितों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता दें। वहीं, प्रान्त ...