जहानाबाद, सितम्बर 27 -- पक्की सड़क का अभाव झेल रहे सालेपुर गांव के लोग बरसात के दिनों में कच्ची सड़क जाना होता है मुश्किल बारिश के मौसम में प्रखंड मुख्यालय से कमोवेश कट सा जाता है सालेपुर गांव का संपर्क कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित सालेपुर गांव के लोग पक्की सड़क के अभाव में असुविधा पूर्ण स्थिति में आवागमन कर रहे है। जनप्रतिनिधियों से बार बार मांग किये जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। लारी गांव से महज एक से दो किलोमीटर और प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किलो मीटर दूर स्थित सालेपुर गांव अहमदपुर हरणा पंचायत के तहत आता है। लारी गांव तक पक्की सड़क तो है लेकिन यहां से सालेपुर गावं तक पहुंचने की सड़क पूर्णत: कच्ची है। ग्रामीण आज भी कच्ची सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं। ...