पीलीभीत, जुलाई 19 -- पीलीभीत। बीते दिवस स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होने के बाद जिले में नगर पंचायत जहानाबाद ने राज्य में 93 वां स्थान हासिल किया। नगर पंचायत कलीनगर का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। नगर पालिका परिषद के अलावा जिले में नौ नगर निकायों में जहानाबाद ने राज्य में 93 वीं व राष्ट्रीय स्तर पर 348 वीं रैंक पायी। कलीनगर नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर 1382 वीं रैंक मिली। नगर पंचायत बरखेड़ा को राज्य में 198 व केंद्र में 490 वां स्थान प्राप्त हुआ। न्यूरिया नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में 232 व केंद्र में 424 वां स्थान मिला। बिलसंडा को 511 केंद्र में 814 वां स्थान मिला। बीसलपुर नगर पालिका को 691 व केंद्र में 590 वां स्थान मिला। मझोला नगर पंचायत को राज्य में 710 केंद्र में 1261 वां स्थान मिला वहीं पूरनपुर को राज्य में 722 ...