पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- जहानाबाद। संवाददाता। कोतवाली जहानाबाद को नया कलेवर देने की तैयारी की गई है। दशकों पुराना कोतवाली का दरवाजा बंद कर नया दरवाजा नए लुक में लगाए जाने का काम शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति सीजन पांच का कार्यक्रम चलाए जाने से कोतवाली जहानाबाद में मिशन शक्ति के लिए अलग से एक कमरे को नया लुक दिया गया है। ताकि किसी अधिकारी के आने पर इस कक्ष को सुव्यवस्थित तरह से प्रयोग में लिया जा सके। यहां वर्ष 1980 में बनाया गया थाना जहानाबाद कार्यालय मुख्य सड़क से दिखाई देता है। इसका मुख्य दरवाजा भी कालांतर में लगे दरवाजे के अनुरूप ही लगाया गया था। दशकों से उक्त दरवाजे के बाद अब कोतवाली जहानाबाद को नया लुक देने की तैयारी कर ली गई है। इस क्रम में कोतवाली जहानाबाद का दशकों पुराना दरवाजा बंद कर नया दरवाजा लगाए जाने का...