जहानाबाद, नवम्बर 15 -- वर्ष 2020 के चुनाव में पांचों सीट पर महागठबंधन का था कब्जा महागठबंधन से तीन सीट एनडीए ने छीनी जहानाबाद, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जहानाबाद और अरवल जिले से भाकपा-माले का सुपड़ा साफ हो गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों जिले के पांचों सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था, जिसमें जहानाबाद, मखदुमपुर और कुर्था आरजेडी तो अरवल और घोसी भाकपा-माले चुनाव जीती थी। लेकिन, इस चुनाव में भाकपा-माले ने अरवल और घोसी विधानसभा सीट बचा नहीं सकी। वहीं आरजेडी को भी एक सीट का नुकसान हुआ है। पिछले चुनाव में आरजेडी को तीन सीटें मिली थी। जिसमें जहानाबाद और मखदुमपुर सीट पर पुन: जीत हासिल की है। लेकिन, कुर्था सीट से आरजेडी को पराजय मिली है। लेकिन इस बार कई सीटों पर जीत-हार का अंतर काफी मामूली रहा है। जहानाबाद और मखदुमपुर दोनों सीट आरजेडी ...