अररिया, मई 7 -- अररिया, संवाददाता। कश्मीर घाटी में हुए हालिया आतंकी हमले के बात भारत पाक के बीच बढ़ती तनातनी के मद्देनजर दोनों देश के बीच युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में मॉक ड्रिल के निर्देश को लोग युद्ध की संभावित तैयारी से ही जोड़ कर देख रहे हैं। इसी क्रम में पिछले कुछ युद्ध के दौरान के हालात को लेकर 'हिन्दुस्तान के पड़ताल से ये बात सामने आई कि वर्ष 1971 में तत्कालीन पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान जिले में लंबे समय तक भय माहौल बना रहा था। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र शरण और दीपक दास बताते हैं कि अररिया में मिलिट्री या सिविल सोसाइटी का कोई मॉक ड्रिल तो नहीं हुआ था। लोग उस समय ऑल इंडिया रेडियो द्वारा जारी सूचनाओं पर अमल करते थे। श्री दास कहते हैं कि निर्देशानुसार शाम को घरों ...