मधेपुरा, मई 15 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। नगर परिषद की शिथिलता के कारण शहर में कचरा प्रसंस्करण इकाई स्थापित नहीं हो सकी है। शहर में प्रतिदिन करीब 20 टन कचरा प्रतिदन जमा हो रहा है। कचरा डंपिंग जोन नहीं रहने के कारण नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जहां- तहां कचरा फेंकने को मजबूर हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालत यह है कि नदियों के किनारे भी कचरा फेका जा रहा है। शहर के पूर्वी गुमटी नदी किनारे, नयानगर जाने वाली सड़क के पुल के पास और केवीके स्थित डायवर्सन के पास भारी कचरा फेंका जा रहा है। हर दिन करीब 20 टन कचरा फेंके जाने से आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद की ओर से कचरा डंपिंग जोन चांदनी चौक के पास बनाया गया है। लेकिन कचरा डंपिंग जोन अबतक पूरी तरह व्यवस्थित नहीं हो पाया है। चांदनी चौक ...