पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत/बिलसंडा, हिटी भारत ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना के पराक्रम की जब सुबह लोगों को जब जानकारियां हुई तो हर कोई खुशी से झूम उठा। किसी ने कहा कि पहलगाम हमले का ये माकूल जवाब है तो किसी ने कहा आतंकियों के गढ़ में ये भारतीय सेना का करारा प्रहार है। सबने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को सराहा। लोगों का कहना है कि अब आतंक और दहशतगर्द गलती कर बैठे तो उनका भगवान ही मालिक होगा। देश की दो बेटियों ने जिसे तेजी से पराक्रम और शौर्य दिखाया उसकी जय जयकार हो रही है। शहर से लेकर गांव-देहात तक लोगों में सेना को लेकर एक सम्मान और विश्वास है। लोगों का कहना है पहलगाम में जो हुआ वह हादसा और घटना थी। पर जो मंगलवार की मध्यरात्रि में हुआ वह हमारी सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और साहस का उदाहरण है। हिन्दुस्तान संवाद ...