गंगापार, जनवरी 6 -- बेलगाम बस और टैक्सी चालकों की मनमानी सडकों पर यातायात व्यवस्था को बराबर प्रभावित कर रही है, जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौहनिया चौराहे में बस स्टैंड न होने के कारण यात्री वाहन के इंतजार में गौहनिया जाते हैं। इसलिए गौहनिया चौराहे से निकलने वाली टैक्सी और बसों को बेलगाम चालकों द्वारा सडकों पर खड़ा कर मुसाफिरों को बैठाया जाता है। बसों का स्टापेज निर्धारित न होने के कारण चालक जहां मन पड़ता है वहीं अपनी बसों को खड़े कर देते है। पुलिस को यह समस्या नजर तो आती है लेकिन समाधान के लिए आज तक ठोस कदम नहीं उठाया गया। गौहनिया चौराहे पर जब तक यात्रियों से टैक्सी और बसें नहीं भर जाती, तब तक उन्हें सडक़ पर ही अवैध रूप से खड़ा रखा जाता है। यहीं पर बड़ी संख्या में आटो का जमघट भी लगा रहने की वजह से मुख्य मार्ग प...