बदायूं, सितम्बर 15 -- नगर के प्राचीन लक्ष्मीनारायण बड़े मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। कथावाचक अर्चिका देवी ने कहा जहां भक्ति होती है, वहीं भगवान जन्म लेते हैं। कथाव्यास के प्रवचनों के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का दिव्य उत्सव प्रारंभ हुआ। छप्पन भोग की मनोहारी झांकी, दही-हांडी की प्रतियोगिता और घर-घर गूंजते जयकारों से नगर का हर कोना आनंदमय हो उठा। नंद बाबा की परंपरा का स्मरण करते हुए भक्तों ने गाय, वस्त्र, आभूषण आदि का दान कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...